अजगर के लपेटे में फंसे फॉरेस्ट ऑफिसर - hindi top breaking news

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 23, 2018

अजगर के लपेटे में फंसे फॉरेस्ट ऑफिसर

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक फॉरेस्ट रेंजर की जान उस समय जाते-जाते बची, जब वो एक अजगर को गले में डालकर फोटो खिंचवा रहे थे. जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को जलपाईगुड़ी के साहिबबारी गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी कि एक बड़े अजगर ने बकरी के बच्चे को अपना शिकार बना लिया है और गांव के बाहर खेत में कुंडली मारकर बैठा है. सूचना मिलने पर फॉरेस्ट रेंजर तत्काल सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 18 फुट लम्बे और लगभग 40 किलोग्राम वज़न वाले अजगर को पकड़ा. अजगर को पकड़ने के बाद फॉरेस्ट रेंजर इतने खुश हो गए कि अजगर को गर्दन पर रखकर फोटो खिंचवाने लगे. तभी कुछ सेकेंड बाद अजगर फॉरेस्ट रेंजर की गर्दन को लपेटने लगा. अजगर ने रेंजर को इस कदर जकड़ा कि उनकी हालत खराब होने लगी और दम फूलने लगे. फॉरेस्ट रेंजर की हिम्मत धीरे-धीरे जवाब देने लगी, तभी वन विभाग के एक कर्मचारी ने फुर्ती दिखाते हुए किसी तरह रेंजर की गर्दन को अजगर से छुड़ाया. इस तरह से फॉरेस्ट रेंजर की जान बच पाई. फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि इस अजगर को बैकंठपुर वन में छोड़ा जाएगा. वहीं राज्य सरकार फॉरेस्ट रेंजर के इस कारनामे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2K5GAJ1

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages