ये हैं गणित के चिराग, पल भर में हल कर देते हैं बड़े-बड़े सवाल - hindi top breaking news

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 21, 2018

ये हैं गणित के चिराग, पल भर में हल कर देते हैं बड़े-बड़े सवाल

अजब-गजब के अद्भुत और अविश्वसनीय कारनामें के आज के अंक में हम आपको लेकर चल रहे हैं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में. स्कूल-कॉलेज से लेकर जॉब और ऑफिस तक जो चीज़ शुरू से आखिर तक अच्छे-अच्छों का पसीना छुड़ा देती है, वो है गणित की अजब-गजब पहेली. जब भी नज़रों के सामने आता है आंकड़ों का मकड़जाल, तब बड़े-बड़े सूरमा भी हो जाते हैं बेहाल. मगर आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलवा रहे हैं, जिनके लिए गणित एक खेल की तरह है. सहारनपुर के चिराग वाकई अपने नाम की तरह चिराग ही हैं. मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक़ रखने वाले चिराग नौवीं कक्षा के छात्र हैं, लेकिन मैथ्स पर इनकी पकड़ इतनी ज़बरदस्त है कि इन्हें कठिन से कठिन कैलकुलेशन्स करने के लिए न तो कॉपी की ज़रूरत पड़ती है और न ही कैलकुलेटर की. चिराग के सामने गणित के आंकडें भी पनाह मांगते हैं, क्योंकि चिराग का टैलेंट इतने कमाल का है कि वो चुटकी बजाते गणित के मुश्किल से मुश्किल सवालों को हल कर देते हैं. हैरानी वाली बात यह है कि चिराग को 40-50 तक नहीं, बल्कि हज़ार, लाख और करोड़ों तक की संख्या पूरी तरह से याद है. चिराग बचपन से ही पढ़ने में तेज़ थे और गणित से उनकी दोस्ती भी पुरानी है. कठिन से कठिन आंकड़ें और सवाल बस उनके इशारे पर नाचने लगते हैं. टेबल यानी पहाड़े कितने के भी क्यों न हों, चिराग को सब याद है. भले ही चिराग का यह टैलेंट भगवान की देन हो, लेकिन गणित का जादूगर बनने में उनकी मेहनत, लगन और जोश काम आया. चिराग के दिमाग में इतने बड़े डाटा को स्टोर रखना अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है. अपने नाम की तरह अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे चिराग का टैलेंट अजब भी है और गज़ब भी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2leVVck

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages