हम तो पूछेंगे : क्या इन विरोधाभासों को दरकिनार कर राहुल महागठबन्धन को एक रख पाएँगे? - hindi top breaking news

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, August 7, 2018

हम तो पूछेंगे : क्या इन विरोधाभासों को दरकिनार कर राहुल महागठबन्धन को एक रख पाएँगे?

PM मोदी को रोकने के लिए विपक्ष महागठबन्धन के ख़्वाब को हक़ीक़त बता रहा है. लेकिन उसकी गाँठें उसे महागाँठबन्धन या ठगबन्धन जैसा एहसास कराती हैं. जिनके बूते महागठबन्धन मुमकिन है, उन्हीं से कई विरोधाभासी आवाजें जब-तब आती रहती हैं. महागठबन्धन की सबसे बड़ी तस्वीर कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में दिखी थी. तब तक़रीबन सभी विरोधी दलों के नेता मंच पर मौजूद थे. लेकिन RJD के जंतर-मंतर के धरने तक पहुँचते-पहुँचते इसकी फाँक साफ़-साफ़ दिखने लगी. जन्तर-मन्तर पर केजरीवाल आए लेकिन राहुल के आने से पहले ही चले गए. कहा जा रहा है कि राहुल भी तभी पहुंचे जब उन्हें केजरीवाल के जाने की खबर दे दी गई. महागठबन्धन में वोटबैंक की खींचतान दरार की बड़ी वजह है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ओवैसी कई मुद्दों पर कांग्रेस, RJD और समाजवादी पार्टी के साथ मंच साझा नहीं कर सकते. जब से राहुल ने जनेऊ पहना है और मोदी को गले लगाया है. उन्हें कांग्रेस पर हमले का कुछ और बहाना मिल गया है. बंगाल में ममता और लेफ़्ट से कांग्रेस की लड़ाई, केरल में लेफ़्ट से कांग्रेस की लड़ाई. तेलंगाना में टक्कर. ऐसे कई राज्य हैं जहां क्षेत्रीय दलों की महत्वाकांक्षा राहुल के दल कांग्रेस से टकराती हैं. ऐसे में क्या राहुल इन विरोधाभासों को दरकिनार कर महागठबन्धन को एक रख पाएँगे? देखिए NEWS18 इंडिया पर अपना फेवरिट डिबेट शो हम तो पूछेंगे में

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2vn2nmT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages