VIDEO: पूर्व विधायक के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस का प्रयोग - hindi top breaking news

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 4, 2018

VIDEO: पूर्व विधायक के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस का प्रयोग

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछते ही धरने-प्रदर्शन के दौर भी शुरू हो गए हैं.अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्धमुन सिंह तोमर एक मामले में अपनी गिरफ्तारी देने के लिए ग्वालियर में आरपीएफ थाने जा रहे थे.इससे पहले उन्होंने शहर के मानसिंह चौराहे पर एक सभा को संबोधित किया.उसके बाद जैसे ही वह आगे बढ़े तो उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेसियों ने पुलिस के बैरिकेट्स तोड़ दिए और आगे बढ़ने लगे. इस बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया साथ ही वाटर कैनन का भी उपयोग किया लेकिन इससे भी कांग्रेसी दबाव में नहीं आएं.वब और भी जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन करने लगे.पुलिस ने फिर कांग्रेसियों को काबू में लाने के लिए 8 से 10 गोले आंसू गैस के छोड़े.आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस की बस से ले जाने लगे तो सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बस पर पथराव किया और सड़क पर आगे लेट गए.इसके चलते पूरी गांधी रोड पर तनाव का माहौल पैदा हो गया.भारी बल प्रयोग करके पुलिस की वैन से कांग्रेसियों को हटाया गया जिसके बाद प्रद्धुमन सिंह तोमर को जेल ले जाया गया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2LWN3qQ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages