VIDEO:गरीब किसान को खुद बैल की जगह लग जोतना पड़ रहा खेत - hindi top breaking news

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, August 2, 2018

VIDEO:गरीब किसान को खुद बैल की जगह लग जोतना पड़ रहा खेत

मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक गांव कृष्णगढ़ की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है.यहां किसान अपने परिवार का पेट पालने के लिए खेत में बैलों की जगह खुद को जोते हुए है.एक इंसान जो अपने परिवार की खातिर जानवर बना हुआ है.हरिजन बृजलाल साकेत का परिवार इन दिनों धान की पैदावार के लिए अपने आधा बीघा जमीन में धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहा है यनि धान बोन के पूर्व खेत को कीचड़ मचा रहा है ताकि बुआई की प्रक्रिया हो सके.आम तौर पर साधन संपन्न लोग ट्रैक्टर या फिर बैल के माध्यम से खेत में कीचड़ करते हैं.ब्रजलाल के पास बैल थे जो परलोक सिधार गए.उस पर बृजलाल साकेत की माली हालत ठीक न होने के चलते वो नए बैल खरीदने का सामर्थ्य नहीं जुटा सका नतीजा.इसलिए अपने परिवार सहित खेत में खुद बैल बना हुआ है. बृजलाल के पास पूरा घर पालने की जिम्मेदारी है लिहाजा उसका पूरा परिवार इस काम में सहयोग कर रहा है.हाल ही में इस गांव से होकर सीएम का जन आशीर्वाद रथ भी गुजरा चुका है लेकिन सभा और यात्रा में किसान की योजना सिमट कर रह गई.धरातल पर किसान आज भी परेशान हैं,इसका उदाहरण बृजलाल साकेत खुद है.प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने इस किसान की जानकारी मिलने पर फिलहाल मदद का आश्वासन दिया है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2AxoUma

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages